रक्सौल।(vor desk)।कांग्रेस नेता व रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच 28 ए सड़क का शिलान्यास कर जनता को उल्लू बनाया है।फोर लेन बनाने की जगह चुनाव जिताने पर मांग पूरी करने का मुलम्मा एक छलावा है।इसी करतूतों से यह सरकार दुबारा सत्ता में नही आएगी।काठ की हाडी बार बार चूल्हे पर नही चढ़ती।जनता इनकी हकीकत को जान चुकी है।
उन्होंने एक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि भाजपा हार के डर से घबरा गई है।लगातार शलान्यास में जुटी है।अब पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव को छौड़ादानो नहर सड़क के शलान्यास को बुलाया जा रहा है।जनता के आक्रोश के कारण शिलान्यास रक्सौल में किया जाए।या और कहीं यह तय ही नही हो पा रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव में अब दो महीना बचा है।इसलिए धडाधड शिलान्यास हो रहा है।जनता को मुर्ख बनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अगले एक महीना में आचार संहिता लागू हो जायेगी।इसी कारण जोड़ तोड़ से भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुटी है।
श्री यादव ने मंत्री नीतिन गड़करी पर हमला बोलते हुए कहा कि काम के मामले में अपनी पीठ थपथपाने वाले मंत्री जी कह रहे है कि जिताईये तब फोर लेन रोड बनेगा।उनके कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी का फोटो तक नहीं दिखा।यह स्थिति बता रही है कि भाजपा में सब कुछ ठीक नही है।उन्होंने सांसद डॉ0 संजय जायसवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये सांसद किसी काम के नही हैं।ये सांसद और सरकार चार साल दस महिना कहा थे। देश विदेश में इनकी वजह से पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र का नाम बदनाम हुआ है ।एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि ऐसे जन प्रतिनिधियों को क्षेत्र में नही घुसने देना चाहिए ।जो जनता के जले पर नमक छिड़कता हो।इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ब्रजभूषण पांडेय समेत सुबोध कुशवाहा ,संजय पांडेय नयाब आलम इत्यादि उपस्थित थे।