रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा रक्सौल के उन तमाम महानुभाओं का हार्दिक अभिनंदन करेगी जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर के निर्माण हेतु चलने वाले कार सेवा में गए थे या गिरफ्तार कर लिए गए थे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे ने बताया कि राम जन्मभूमि का मंदिर सांस्कृतिक आजादी का प्रतीक है। जिसे मुक्त कराने के लिए 76 बार प्रयास किये गए। 500 वर्षों के संघर्ष एवं बलिदान के बाद प्राप्त किया गया है रामजन्मभूमि मुक्त हुआ है और पूरा देश ही नहीं विश्व मे रहनेवाले करोडों -करोड़ों अपने आराध्य राम के बन रहे मंदिर के प्रति आह्लादित हैं,आनंदित हैं। कई पीढ़ियाँ समाप्त हो गई पर पूरे भारतवासियों के सामने एक काला धब्बा था। जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी ने शिलान्यास कर उस कलंक को धोकर सांस्कृतिक गुलामी से मुक्त कराया है। रक्सौल भी गौरवशाली है जहाँ से अच्छी संख्या में कारसेवक अयोध्या के लिए प्रस्थान किये थे।उनका सम्मान करना, अभिनंदन करना हमारा कर्तव्य है। भव्य सम्मान समारोह का आयोजन होगा। प्रो0 दुबे ने बताया कि इस सम्मान समारोह से आने वाली पीढ़ी को गर्व महसूस होगा और प्रेरणा मिलेगी।उसकी तिथि की घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी।