रक्सौल।( Vor desk )।सोशल एक्टिविस्ट डा.प्रो0 स्वयंभू शलभ ने रू. उन्नतीस हज़ार एक सौ इक्कावन का सर्टिफिकेट पीड़ित संतोष पटेल के परिवार को सौंपा।
यह परिपक्वता राशि 10 वर्ष बाद संतोष की बड़ी बेटी पायल कुमारी को मिलेगी जब उसकी उम्र 20 साल की होगी। यह राशि उसकी शादी के मद में खर्च होगी।
इसी उद्देश्य से रू. 15000 की राशि बैंक ऑफ़ बड़ौदा की रक्सौल शाखा में फिक्स्ड कराई गई है।
डा. शलभ ने कहा कि इस दुर्घटना के समय कुछ मित्रों से भी सहयोग के लिए आग्रह किया था। कुछ मित्रों ने सहयोग राशि सीधे संतोष पटेल की पत्नी पूनम देवी के खाते में भेज दी। कुछ लोगों ने राशि मेरे पास भी भेजी। उस राशि को बेटी की शादी के मद में फिक्स्ड कराने का वायदा मैंने संतोष पटेल की पत्नी पूनम देवी से किया था।
विदित है कि गत अप्रैल 2018 में संतोष पटेल मेन रोड पर सड़क हादसे का शिकार हुआ था जिसमें उसे अपना एक पैर गंवाना पड़ा। आज शारीरिक अपंगता के साथ वह हालात से भी जंग लड़ रहा है। गरीबी और लाचारी के बीच छः मासूम बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी भी उसके सर पर है। इन छः बच्चों में चार लड़कियाँ हैं।
डा. शलभ ने उम्मीद जतायी है कि असहाय बच्चियों के लिए किये गए इस सहयोग से समाज के अन्य लोग भी इस दिशा में कदम बढ़ाएंगे।