Monday, November 25

कोरोना जैसे बीमारी से बचाव के लिए प्रकृति से जुड़ने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण जरूरी :प्रो0 डॉ0 अनिल सिन्हा

रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर अपने घर के छत पर पौधों की पूजा की एवं रक्षा बांधकर उनके संरक्षण एवं रक्षा का संकल्प लिया। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि उनके घर पर 500 से अधिक गमले है और उसने सामान्य पौधों के अलावे मेडिसिनल पौधे भी है। ऐसे मेडिसिनल पौधों की वर्तमान में बहुत आवश्यकता है। प्रो0 सिन्हा ने आम लोगों से रक्षा बंधन के अवसर पर पौधों एवं जलाशयों की रक्षा का संकल्प लेने की अपील की है। प्रो0 सिन्हा ने कहा कि वृक्षों एवं सरिसवा नदी की रक्षा के लिए प्रतिवर्ष भव्य आयोजन किया जाता रहा है पर इस बार लॉक डाउन के कारण प्रतीकात्मक रूप से गमले में स्थित पौधों एवं कमल के पौधा को राखी बांधने का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा जीवन की रक्षा है। अगर जीवन को बचाना है तो जलाशय एवं वृक्षों की रक्षा करना परम आवश्यक है ताकि हमें स्वच्छ वायु मिल सके और हम जीवित रह सके ।उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी से त्रस्त है और त्राहि-त्राहि कर रहा है ।सभी प्रकार के आविष्कार को प्रकृति ने असफल कर दिया है।पर्यावरण असंतुलन का कारण है कि आज अनेकों प्रकार के जानलेवा वायरस पैदा हो रहे हैं और जीवन के लिए खतरा उत्पन्न हो रहे हैं ।उन्होंने कहा अभी समय है विश्व को सचेत होना चाहिए और पर्यावरण की रक्षा के लिए हर प्रकार के उपाय किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर चलने की प्रेरणा देती है और मानव जीवन को प्रकृति के साथ अपने संबंध बनाकर एक दूसरे के परस्पर सहयोग से आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। इसलिए आज प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर समाज को शिक्षित करने की आवश्यकता है ताकि हम इस वैश्विक महामारी कोरोना जैसे अनेकों बीमारियों का लंबे समय तक सामना कर सके। पौधों में प्रमुख रूप से आंवला, बरगद, पीपल,गिलोय, अश्वगंधा, शुगर प्लांट, हरसिंगार, हड़जोड़वा,अरकेरिया, कमल,अमरुद, एलो वेरा,साइकस आदि प्रमुख हैं जिन्हें राखी बांधकर समाज को संदेश देने का कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!