रक्सौल।( vor desk )।भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से पत्र लिखकर 4 अगस्त से कालेजों में प्रारम्भ होने वाली इंटर नामांकन की प्रक्रिया पर यथा शीघ्र रोक लगाने की मांग की है ।प्रो0 सिन्हा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूरा बिहार त्रस्त है और प्रतिदिन कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं,वहाँ कॉलेजों में सैकड़ो विद्यार्थी आएंगे और सोशल डिस्टेंडिंग सहित अन्य की धज्जियां उड़ेगी। कोई रोक नहीं सकता है।अभिभावक शिक्षा मंत्रालय के आदेश पर असहज हैं,चारों ओर भय व्याप्त है।कर्मचारी डरे हुए हैं। इस परिस्थिति में कॉलेज को खोलना एवं नामांकन प्रक्रिया चलना बिल्कुल ही खतरनाक है।इसलिए विद्यार्थी हित, अभिभावक हित एवं कर्मचारी हित में इसे तत्काल रोका जाए। प्रो0 सिन्हा ने कहा है कि जहां मोटरसाइकिल चलने पर रोक है और यात्री सुविधा नहीं है वैसी परिस्थिति में नामांकन लेना संभव नहीं है।दूसरी तरफ पूरा उत्तर बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है। इसलिए तत्काल इसे रोका जाए।