रक्सौल।( vor desk )।इग्नू की जून सत्रांत परीक्षा 2020 सितंबर के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगी जिसकी तैयारी की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए केसीटीसी कॉलेज,रक्सौल इग्नू के समन्वयक प्रोफेसर डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण इग्नू ने अपने छात्र- छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था की है ।प्रो0 सिन्हा ने बताया कि जुलाई 2020 सत्र के लिए सभी प्रोग्राम स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट के लिए पुनः पंजीकरण एवं पुनः नामांकन की तिथि 16 अगस्त 2020 तक विस्तारित कर दी गई है। पहले यह तिथि 31 जुलाई तक ही थी। नामांकन पोर्टल के द्वारा विद्यार्थी ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं ।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इग्नू जैसे विश्वविद्यालय की महत्ता और आवश्यकता और बढ़ गई है। इसलिए ऑनलाइन पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इग्नू की पढ़ाई घर बैठे बैठे की जा सकती है एवं गुणात्मक शिक्षा प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में नामांकन कराने एवं विस्तार का लाभ उठाने की अपील की।