रक्सौल।( vor desk )।टायर बैल गाड़ी के चालक संघ के सदस्यों ने टायर गाड़ी से माल ढुलाई बंद होने पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया।
शहर स्थित कस्टम के समीप भारतीय कॉलोनी में उक्त विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष चंद्रकिशोर यादव व समाजसेविका पूर्णिमा भारती ने की।
इस दौरान टायर बैल गाड़ी संघ के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सदियों से टायर गाड़ी के द्वारा नेपाल भंसार तक माल ढ़ुलाई का कार्य होता था।जो लॉकडाउन के कारण नेपाल प्रशासन ने रोक दिया था।इस रोक के बाद हमलोग को आर्थिक तंगी व भुखमरी के शिकार हो गए। बीच में रक्सौल के स्थानीय ट्रांसपोर्टरो का माल टायर बैल गाड़ी से लॉडिंग कर ट्रक या गोदाम तक पहुंचाने का कार्य टायर बैल गाड़ी के द्वारा शुरू किया गया। लेकिन कुछ ट्रांसपोर्टरों के द्वारा माल न देकर हमलोगों को फिर से परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रक्सौल में करीब 125 टायर बैल गाड़ी है।जिसके जरिये हम सभी के परिवार का भरण-पोषण होता था।इधर, बरसात के बाद बैलों के लिए चारा भी खरीदना पड़ रहा है और माल का ढ़ुलाई भी बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टरों के द्वारा जो रेट निर्धारित हुआ है उसपर भी हमलोग काम करने को तैयार है।लेकिन माल ढ़ुलाई का कार्य हमलोगो से नहीं लिया जा रहा है।बैठक में पहुंची समाजसेविका पूर्णिमा भारती ने कहा कि टायर बैल गाड़ी संघ की मांग जायज है। मैं इसके लिए स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी से मिल इनलोगों की समस्या के समाधान हेतु वार्ता करूंगी। मौके पर मेवालाल साह, लालू प्रसाद यादव, राजबली साह, कृष्णा पटेल, बली पटेल, रामपुकार महतो, राजू साह, हिरा साह, बृजठाकुर, जफुर मियां, सुनिल साह, नरेंद्र साह, भोला साह सहित अन्य टायर बैल गाड़ी के चालक संघ के कई सदस्य मौजूद थे।