डॉ नागेंद्र को दी गई श्र्द्धांजलि
रक्सौल।( vor desk )कोरोना योद्धा डॉ नागेंद्र प्रसाद नही रहे।पटना एम्स में उपचार के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई।इसको ले कर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।और उनकी मृत्यु को अपूर्णीय क्षति बताया।
रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमे चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों ने आदापुर के पीएचसी प्रभारी डॉ0 नागेंद्र प्रसाद की हुई मौत पर दुःख जताया और दो मिनट का मौन रख कर आत्मा शांति की प्रार्थना की।इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ0 एस0 के0 सिंह ने कहा कि वे कोरोना से लड़ते हुए संक्रमित हुए और दुनिया से चले गए।उनके योगदान को भुलाया नही जा सकेगा।मौके पर
डॉ सेराज अहमद,
डॉ प्रकाश कुमार मिश्रा,
कम्प्यूटर अमरनाथ,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,
समेत स्वास्थ्य कर्मी ,नवलकिशोर सिंह,
विपुल कुमार,निकुंज कुमार,
दीप राज देव,शमशाद आलम,
महम्मद इकराम,नोहर राम,
एएनएम जानकी देवी,मीरा कुमारी, रीता श्रीवास्तव,प्रेम लता कुमारी,आदि शामिल थे।
इधर, रामगढ़वा पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रहस्त कुमार के नेतृत्व में भी शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजली दी गई।और उन्हें शिद्दत से याद किया गया।