रक्सौल।(vor desk)।बिहार नेपाल सीमा पर इन दिनों मादक पदार्थो की तस्करी बढ़ चली है।शराबबंदी के बाद से नशीली पदार्थो का धंधा तेज होने से सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गई है।इसी क्रम में एसएसबी ने दो युवकों को गिरफ्तार किया।दोनो युवक नेपाली हैं। एसएसबी बेलदरवा मठ के जवानों ने 190 ग्राम स्मैक के साथ उक्त दोनो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी बेलदरवा मठ कैंप प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जवान गश्त लगा रहे थे। इस दौरान नेपाल बारा जिला के इटियाही निवासी जगदीश प्रसाद कुशवाहा के पुत्र मनोज कुमार कुशवाहा व पर्सा जिला पोखरिया के सीताराम महतो के पुत्र देवराज महतो को श्यामपुर चौक से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से उक्त स्मैक की खेप बरामद हुआ।
गिरफ्तार कारोबारियों ने एसएसबी के जवानों से पूछताछ में कई खुलासे किये हैं। जिसमें यह सच सामने आया की शराबबंदी के बाद सीमा क्षेत्र के बेरोजगार युवक नशीली दवा और उक्त नारकोटिक्स का सेवन के साथ तस्करी के धंधे में जुटे हुए हैं। पूछताछ के बाद एसएएबी ने उक्त युवकों को आदापुर थाना को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।( रिपोर्ट:मनोज कुशवाहा )