Sunday, November 24

स्नातक संकाय का शुल्क दुगुना किये जाने के विरोध में एबीवीपी ने मोर्चा खोला!

रक्सौल।(vor desk )।भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर द्वारा नए सत्र में स्नातक संकाय में आवेदन शुल्क दोगुने कर देने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बीआरए विश्वविद्यालय इकाई के आह्वान पर आज 29जुलाई 2020 को अभाविप रक्सौल नगर इकाई के कार्यकर्ताजनों ने घर पर ही एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया। हाथ में तख्तियों पर “राज्य में शिक्षा का हुआ बंटाधार, कैसे आगे बढ़े बिहार”, जब सत्ता अन्याय का पर्याय बन जाए, तो विद्रोह विकल्प नहीं कर्तव्य बन जाता है”, “कुलपति होश में आओ”, छात्रों का शोषण बंद करो” सरीखे नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर कार्यकर्ताजनों ने इस शुल्क वृद्धि के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। केसीटीसी कॉलेज छात्रसंघ के निर्वाचित अध्यक्ष सह जिला एसएफडी प्रमुख प्रशांत कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कुलपति व राज्य सरकार की छात्रविरोधी, शोषणकारी फरमान अविलंब वापस लेना होगा अन्यथा इस निरंकुशता के खिलाफ बड़े स्तर पर उग्र आंदोलन छात्रहित में किया जाएगा।

बताया गया है कि कई जिलों के विद्यार्थियों में इस फीस वृद्धि के खिलाफ कड़ा आक्रोश है, इस बात को समझने की आवश्यकता है। छात्र नेताओं के मुताबिक,कोरोना के इस विकट परिस्थिति में निर्धन छात्र भला कैसे इस दोगुने फीस से आवेदन का सकेंगे? यह सरासर अनुचित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!