रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत विभिन्न कंटोमेन्ट ज़ोन में विभाग की टीम ने बुधवार को दौरा किया।
बताया गया कि इस दौरान वार्ड संख्या 23 समेत अन्य वार्डो में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एस के सिंह ,एएनएम सुनीता कुमारी,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,डब्लू एचओ के एफएम नरोत्तम कुमार, समेत आशा फैसिलिटेटर व अन्य द्वारा घर घर सर्वे के दौरान 71 वर्षीय वृद्ध महिला का प्लस ऑक्सीमीटर से जांच किया गया एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। साथ हीं सभी को मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी बना कर रखने की सलाह दी गई । किसी भी समय स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर पीएचसी कंट्रोल रूम से संपर्क करने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस बाबत प्रभारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि कोरोना रोक थाम को ले कर रक्सौल नगर परिषद के कुल 25 वार्डो में पीएचसी की 12 टीम सर्वे में जुटी है।जो ओक्सिमीटर से ऑक्सीजन लेबल की भी जांच कर रही है।साथ ही पीएचसी में लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच भी की जा रही है।