रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के राज डंडी स्थित करीब सवा सौ साल पुराने सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर विशेष श्रृंगार व महा आरती का आयोजन किया गया ।
मन्दिर के पुजारी पंडित अजय उपाध्याय के द्वारा नाग पंचमी के अवसर पर प्रति वर्ष होने वाले विशेष श्रृंगार- पूजन व महाआरती परम्परा को सादे ढंग से निर्वहन किया गया।
उन्होंने बताया कि कोरोना को ले कर इस वर्ष मेला का आयोजन नही किया गया।इसके लिए नेपाल के बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा मेला का आयोजन सखेद रदद् कर दिया गया था।
वहीं,मन्दिर पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।ताकि,कोई भी महावाणिज्य दूतावास परिसदन यानी राज डंडी में प्रवेश न कर सके।
मन्दिर गेट पर वर्षों से प्रसाद बेच रहे गणेश प्रसाद ने बताया कि अगले सुबह मन्दिर के पुजारी द्वारा पूजन आरती के बाद गेट बंद कर दिया गया।
वहीं,शाम में भी यही स्थिति रही।आम लोगों को दर्शन पूजन के लिए प्रवेश की अनुमति नही मिली।उन्होंने बताया कि नाग पंचमी पर उन्हें फुर्सत नही रहती थी।लेकिन,इस बार दुकान भी बंद रही ।गेट के बाहर से ही पहुंचे लोगों ने नमन कर वापसी की।
बता दे कि इस संकट मोचन धाम मन्दिर को सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर कहा जाता है।देश मे इस मंदिर का एक अलग स्थान प्राप्त है।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर )