रक्सौल।(vor desk )। काँग्रेस नेता व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा है कि कोरोना के बाद बाढ़ ने किसान को लाचार बना दिया है।पहले से ही खेती बारी चौपट थी।अब बाढ़ ने बर्बाद कर दिया।उन्होंने सरकार से मांग की है कि पूर्वी चंपारण जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए।उचित मुआवजा दी जाए।और कृषको का कर्ज माफ किया जाए।
श्री यादव ने कहा कि जितने भी किसानो के फसले बर्बाद हुए है उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाये। इस रक्सौल क्षेत्र को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में शामिल कर किसानो को फसल क्षति के एवज में उचित सहायता दिया जाए ।
उन्होंने कहा अगर जीते हुए विधायक चुनाव के समय यहाँ वोट मांगने आएं तो उन्हें उसी वक्त बहिष्कार कर वापस भेजना है । और कहना है कि जब तक विकास नहीं तब तक वोट नहीं मिलेगा !
उन्होंने कहा एक तरफ तो कोरोना तो दुसरे तरफ बाढ़ से गरीब किसान चिंतित है तो वही इनका सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। न ही सांसद ना ही विधायक ,ना ही कोई अन्य जन प्रतिनिधि आ रहा है।केवल हवाई घोषणा से भला नही होने वाला।
इस अवसर पर श्री यादव ने सिहोरवा, जोकीयरी,जटियाही,लक्षमनवा,श्रीरामपुर,सौनाहा,लौकहाँ,बेलासपुर, जगधर,भेलाही आदि बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया। श्री यादव के साथ ब्रजभूषण पांडेय,जवाहिर प्रसाद,देवनंद महतो,मुखुरदुं पटेल,महेश पटेल,ओमप्रकाश यादव,रामायण साह, मो0 नौशाद,भूलन पटेल, धर्मवीर चौरसिया ,अजय राय, म0 आरिफ , मुन्ना यादव , नौशाद इत्यादि लोग मौजूद थे।