रक्सौल।( vor desk )।एक ओर कोरोना से जंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत पतली दिख रही है।इस केंद्र के डॉक्टर व स्वास्थ्य अधिकारी तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं।वहीं,दूसरी ओर कर्मियों के हड़ताल से कार्य ठप्प हो गया है।इसका बुरा प्रभाव कोरोना वायरस रोक थाम को ले कर जारी डेली फॉलो अप, सर्वे आदी पर पड़ा है।तो डाटा इंट्री ऑपरेटरों के हड़ताल पर जाने के बाद कोरोना की जांच रिपोर्ट समेत अन्य कार्यालय कार्य प्रभावित हो गये हैं।
बताया गया है कि संविदा आधारित स्वास्थ्य महासंघ ने यह हड़ताल किया है।
यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा बार बार आश्वासन देने के बावजूद मांग पूरी करने में आनाकानी किये जाने के विरोध में पूर्व से प्रस्तावित अनुबंध कर्मियों के द्वारा दिनांक 21जुलाई से सभी अनुबंध कर्मी के द्वारा अस्पताल परिसर में नारेबाजी कर हड़ताल का जोरदार समर्थन किया गया है ।
महा संघ की रक्सौल इकाई अध्यक्ष स्वर्णलता शरण के अगुवाई में समस्त अनुबंध कर्मी हड़ताल पर हैं।उनका कहना है की जब तक मांग पूरी नही होगी, हड़ताल जारी रहेगा।
इधर,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (रक्सौल ) अनुबन्ध आधारित कर्मियों के बूते ही चलता दिख रहा है।पूरे स्वास्थ्य महकमा की यही स्थिति है।ऐसे में कोरोना अभियान को झटका लगना तय है।