रक्सौल।(vor desk )।लगातार घनघोर बारिश के कारण रक्सौल नगर परिषद की स्थिति नारकीय हो गई है।रेल लाइन के उस पार यानी बाजार छोड़ कर वार्ड 1 से 9 तक की स्थिति सरिसवा नदी व बारिश के कारण जलप्लावित हो गया है।तो शहर के वार्ड 23,24,18,19 आदि वार्ड भी जल प्रभावित हो चले हैं।बताया गया है कि अम्बेडकर नगर,नेपाली स्टेशन व महादलित बस्ती तक के हजारों लोग सुरक्षित आशियाँ खोजने के लिए मजबूर हैं ।इसी इलाके में डंकन हॉस्पिटल व सूंदर पुर कुष्ठ आश्रम भी जल प्लावित हो गया है।
हर बार की तरह बाढ़ इस बार भी आई है।लेकिन इस बार प्रकृति की रुष्टता ने संकट बढ़ाया है।
हाल ही में इस बाढ़ व जल जमाव की समस्या को ले कर स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में रक्सौल नगर परिषद के समक्ष धरना,प्रदर्शन भी हुआ।
लेकिन, हालात जस का तस रहा।जबकि, लाइन के उस पार तुमड़िया टोला वार्ड 3 में नगर सभापति उषा देवी का आवास मौजूद है।लेकिन, उनका आवास सड़क पर है।जो कि लो लैंड की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित है।
इस तरह की आशंका को ले कर एसडीओ सुश्री आरती ने नगर परिषद को निर्देशित किया था।लेकिन,सकरात्मक पहल न होने पर डीएम को रिपोर्ट की।जिसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद का वेतन रोक दिया गया था।साथ ही जल जमाव की समस्या के समाधान की पहल का निर्देश भी दिया था।लेकिन,स्थिति ढाक के तीन पात रही।रक्सौल के बाढ़ प्रभावित इलाके फिर से जल प्लावित हो गए।
खुद कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द भी विवशता बताते दिखे।उनका तर्क था कि हमारा भी दायरा है।
लेकिन,जिनको जनता ने जिताया है,उनकी चुप्पी खलने वाली है।वैसे उन पर कार्रवाई करने वाला भी कोई नही है।
इस संकट के गंभीर होने के बाद एसडीओ सुश्री आरती ने नगर परिषद के कई इलाकों का निरीक्षण किया।और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
वहीं,सीओ विजय कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने भी इन प्रभावित एरिया का निरीक्षण किया।और उन्होंने मुहल्लेवासियों से लिखित आवेदन मांगे।
इस हालत में हालात को समझा जा सकता है कि अब फिर क्या कुछ होने वाला है।
जान माल के संकट में फंसे रक्सौल के अम्बेडकर नगर व नेपाली स्टेशन क्षेत्र के निवासी बिहारी मल्लिक, उमा देवी, चंद्रिका मल्लिक, चन्दन मल्लिक, विंध्याचल मल्लिक, शंम्भू मल्लिक, रामबाबू मल्लिक, बिंदा मल्लिक, कुन्दन मल्लिक, विनोद मल्लिक ने नाले के उचित प्रबंध व राहत सामग्री जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है।
इधर,अब तक सत्ता पक्ष के कोई नेता -कार्यकर्ता नही पहुंच सके हैं।जबकि,राजद नेता सुरेश यादव ने भी फोन पर हालात का जायजा लिया और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही।
इधर, रणजीत सिंह का कहना है कि यदि समय रहते ध्यान दिया गया होता, तो,यह नौबत नही आती।उन्होंने अविलम्ब पम्पिंग सेट से पानी निकालने की खानापूर्ति बन्द कर अल्पकालीन व दीर्घकालिन ठोस समाधान निकालने की मांग की है।