Tuesday, November 26

सितंबर में होगी इग्नू की सत्रांत परीक्षा,ऑन लाइन आवेदन 31 जुलाई तक


रक्सौल।(vor desk )।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2020 में आयोजित होने वाली सत्रांत परीक्षा जो कोरोना महामारी के कारण समय पर नहीं हो पायी थी अब सितंबर के प्रथम सप्ताह मे होगी।इग्नू के सी टी सी कॉलेज केन्द्र रक्सौल के समन्वयक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा एवं सहायक समन्वयक डॉ0 अनिल कुमार ने यह जानकारी दी। प्रो0 सिन्हा ने इस विषय में विस्तार से बतलाया कि स्नातकोत्तर के वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नामांकन जुलाई 2018 अथवा उससे पहले लिया हो, स्नातक के वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नामांकन जुलाई 2017 अथवा उससे पूर्व मे लिया हो ,डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा के वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नामांकन जुलाई 2019 अथवा उससे पहले लिया हो तथा सर्टिफिकेट कोर्स के वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नामांकन जनवरी 2020 अथवा उससे पूर्व मे लिया हो , वे सभी सितंबर 2020 मे आयोजित होने वाली सत्रांत परीक्षा मे भाग लेने के योग्य पात्र होंगे यदि उन्होंने इस परीक्षा मे भाग लेने के लिए परीक्षा प्रपत्र उचित शुल्क के साथ जमा दिया है।अतः विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि विस्तारित करते हुए 31 जुलाई 2020 कर दी गई है ताकि जो योग्य विद्यार्थी अभी तक अपना आनलाइन आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं वे 31 जुलाई 2020 तक जमा कर सकें । जुलाई सत्र 2020 के लिए भी ऑन लाईन नामांकन चल रहा है जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!