Sunday, November 24

अनूठी पहल:रक्सौल में खुला ऑक्सीजन बैंक,कोरोना संक्रमितों समेत जरूरतमंद मरीजो को मिलेगी मदद!

  • बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने की है ऑक्सीजन बैंक की पहल

रक्सौल।(vor desk )।कोरोना संक्रमितों समेत अन्य जरूरतमंद मरीजो के लिए सीमावर्ती रक्सौल शहर में ऑक्सीजन बैंक की अनूठी पहल की गई है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उक्त पहल बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के रक्सौल इकाई के द्वारा की गई है।

सरकार के स्वास्थ्य विभाग की विफ़लता के बीच समाजिक कार्यकर्ताओं व संगठन की इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।

मानव सेवा के उद्देश्य से इस ऑक्सीजन बैंक का रविवार को एक सादे समारोह में शुभारंभ किया गया।

शहर के आर्य समाज रोड स्थित नरेश मित्तल के आवासीय परिसर में इसका उद्घाटन रक्सौल पीएचसी के प्रभारी व चिकित्सक डॉ0 एस के सिंह ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।कोरोना काल मे संक्रमितों के सहायतार्थ की गई यह पहल मिल का पत्थर साबित होगी।उन्होंने कहा कि रक्सौल पीएचसी का इसमे पूर्ण सहयोग रहेगा।वहीं,सम्मेलन के रक्सौल इकाई अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि दस ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ यह सेवा निःशुल्क शुरू की गई है।हमारा उद्देश्य कोरोना संक्रमितों के सांस लेने की तकलीफ में ऑक्सीजन सपोर्ट नही मिलने से होने वाली मौत को रोकना है।रक्सौल नगर में यदि किसी परिवार में ऐसा मरीज है,जिसे ऑक्सीजन सिलेंडर की किसी समय जरूरत है,तो,वे सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन के तरफ से संपर्क के लिए निम्न फोन नंबर जारी किए गए हैं।जिसमें
महेश अग्रवाल : 9431811113
सीताराम गोयल: 9431032086 अमित बजाज : 9162101910
उमेश सिकारिया : 9334268616
विशेष सिकारिया: 9431616560 विनय अग्रवाल: 9470842446 से
इस सेवा को प्राप्त करने वाले को चिकित्सा की अनुशंसा के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति और जमानत राशि के रूप में ₹8500/ संस्था में जमा कराना होगा। शुल्क के रूप में मास्क का ₹100/ और गैस का ₹150 / प्रति सिलेंडर लिया जाएगा।

मौके पर संस्था के सचिव सीता राम गोयल समेत उमेश सिकरिया,नरेश मित्तल,अजय मस्करा,अमित बजाज,विजय मिस्र,महेश सिकरिया,विशेष सिकरिया,विनय अग्रवाल गट्टू,आलोक श्रीवास्तव, निखिल मस्करा,मोहन धनोडिया,दीपक मन्दिर आदि सक्रिय रहे। वहीं,बैंक के उद्घाटन पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी, संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त, डॉ. अमरेन्द्र कुमार, जगदीश प्रसाद, पन्नालाल प्रसाद, रामनरेश सिंह व भैरव गुप्ता समेत अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!