रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल प्रखंड के हरनाही पंचायत के गोनहा ग्राम में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के सभागार में प्रयास संस्था रक्सौल द्वारा स्कूल ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत सामाजिक “जागरूकता लाओ, बचपन बचाओ” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया । इसके मुख्य अतिथि एस एस बी भेलाही इंसपेक्टर सुमित कुमार ने ग्रामीणों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन प्रयास संस्था की कार्यकर्ता आरती कुमारी ने किया। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयास रक्सौल कॉडीनेटर सोनेलाल ठाकुर ने बताया कि जागरूकता से जानकारी होती है। और जानकारी ही सबसे बड़ा बचाव होता है। जानकारी के आभाव में बच्चे के माता पिता को दलाल अपने झांसे में लेकर मानव तस्करी एवं बाल मजदूरी जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देते हैं। मानव तस्करी एक संगठित अपराध है। इसे रोकने के लिए समाज और प्रशासन को संगठित होना पड़ेगा तभी इस जघन्य अपराध को नियंत्रित किया जा सकता है। मौके पर एस एस बी के सब इंस्पेक्टर बलवंत सिंह नेगी, राजेंद्र कुमार, कुंदन कुमार एवं प्रयास संस्था के राज गुप्ता, रंजन किशोर मिश्रा उपस्थित थे।यह कार्यक्रम अभिषेक कुमार गोनहा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।