रक्सौल।(Vor desk)। स्वच्छ रक्सौल द्वारा शहर को जलजमाव से मुक्ति के लिए जारी आंदोलन के तहत तीसरे दिन वार्ड 1 में अभियान चलाया गया।अभियान के तहत वार्ड नं. 01 स्थित बौधीमाई मंदिर के पास जलजमाव को ले कर सवाल खड़े किये गए।
वहीं, जल जमाव से स्थानीय लोगों के आवाजाही समेत आवागमन में परेशानी के मुद्दे पर संस्था अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में वार्ड नंबर 1 के नगर पार्षद विश्वनाथ प्रसाद का घेराव का प्रयास हुआ। जिसके बाद नगर पार्षद श्री प्रसाद सकरात्मक दिखे और स्थानीय लोगों के सहयोग बौधी माई मन्दिर के समीप बने आधे पूल के पास रोड काट कर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। बताया गया है कि इस पहल के बाद नाले व बारिश अवरुध्द पानी डोरवा नदी में पहुंचने लगा।और फिलहाल जल जमाव की समस्या से मुक्ति मिल गई है।उपस्थित लोगों ने वार्ड पार्षद से अविलम्ब नाला निर्माण के पहल की मांग की।जिस पर सकरात्मक आश्वासन दिया गया।ठेकेदार से बात भी की गई।
स्थानीय सुबोध कुमार का कहना है कि रोड का निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा नव निर्मित नाले का काम पेंडिंग कर रखा है।इस कारण हरैया,पनटोका,तुमड़िया टोला समेत अन्य इलाके में जाने आने में समस्या खड़ी हो गई है।जो इस अभियान के बाद फिलवक्त ठीक हो गया है।लेकिन,स्थाई समाधान जरूरी है। इस मौके पर अमलेश श्रीवास्तव, आशीष कुमार, बंटी कुमार , वार्ड पार्षद पुत्र मुन्ना साह के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे।