रक्सौल।(vor desk)। स्वच्छ भारत मिशन के बावजूद रक्सौल शहर में गंदगी के अंबार से निजात नही मिल रहा। शहर जल- जमाव, गंदगी व बन्द हुए पॉलीथिन के कचरे से परेशान है।इसी मामले को ले कर हिन्दू वाहिनी की जिला संयोजक पूर्णिमा भारती के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।
बुधवार को रक्सौल के पुराने नगर परिषद भवन के सामने यह प्रदर्शन हुआ,जहाँ, वहीं रहने वाले सफाई निरीक्षक के देख रेख में लंबे समय से कचरा डंपिंग पॉइंट बना हुआ है।
इसी कारण वहां जम कर विरोध प्रदर्शन किया गया और सवाल खड़ा किया गया कि आखिर मुख्य पथ पर कचरा क्यों जमा है?श्रीमती भारती ने पूछा कि आखिर आदेश के बावजूद शहर से जल-निकासी का समुचित उपाय क्यों नहीं हो रहा है? चारो तरफ गंदगी का अंबार क्यों लगा हुआ है?जब पॉलीथिन बन्द है तो कचरे में यह आ कहाँ से रहा है?
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने चेताया कि यदि समस्या समाधान नहीं हुआ,तो आंदोलन किया जाएगा।। मौके पर राजकिशोर कुशवाहा, अंकित कुमार, मुस्लिम, अरविंद जी, दीपक जायसवाल, विवेक पंडित, संजय पेंटर, संगीता देवी, उषा श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार, पवन कुमार, गुड्डू कुमार, अखिलेश गुप्ता व मनोज शाह,रितेश आदि उपस्थित थे।