रक्सौल।(vor desk)। बिहार के किसान बर्बाद हो रहे हैं ।डबल इंजन की सरकार चुनाव की तैयारी में है।इन्हें जनता के दुःख दर्द से कोई मतलब नही है।यही कारण है कि इस निकम्मी सरकार की अनदेखी ने देश के अन्नदाताओं को जिस प्रकार की परेशानी में डाल रखा है। उक्त बातें कॉंग्रेस नेता रामबाबू यादव ने धनगढ़वा पंचायत में जनसम्पर्क के दौरान किसानों की परेशानी को देखते हुए कहा। श्री यादव ने कहा कि इस सरकार की किसान विरोधी नीति ने देश के किसानों को काफी मुश्किल में डाल रखा है। परन्तु इस निकम्मी मोदी -नीतीश की गठबंधन वाली डबल इंजन की सरकार मस्त है। मोदी जी की सारी घोषणाएं सिर्फ पेपर तक ही सिमट कर रह जाती है। आज डीज़ल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ती ही जा रही है। यह खेती का सीजन है और ऐसे समय मे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करना साफ तौर पर इस सरकार के किसान विरोधी नीति को दर्शाता है। साथ ही श्री यादव ने कहा कि आज देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ ही रहा है ऐसे समय मे देश के अन्नदाताओं की उपेक्षा इस बार डबल इंजन की सरकार को भारी पड़ेगी और जनता ऐसे झूठे वादे और दावे करने वाली किसान विरोधी सरकार को जरूर सबक सिखाएगी। इस अवसर पर किसान राजेन्द्र रॉय, योगेंद्र पटेल, चंदेश्वर रॉय, इन्द्रासन महतो,मुकरधुन पटेल,रामबहादुर राउत,साधु महतो ,इंद्रदेव राउत आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।