रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय जनता दल के 24 वे स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के आहवान पर बढ़ते हुए डीजल, पेट्रोल के दाम व बेरोजगारी,महंगाई,भ्रस्टाचार को लेकर साईकल मार्च के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।मौके पर राजद के पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा कि ये सरकार रुपया और डॉलर को बराबर करते करते डीजल और पेट्रोल का मूल्य बराबर कर दिया। यहां की आम जनता इनके झांसे मे नही आयेगी। आने वाले विधान सभा चुनाव मे डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकेगी।युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म ने कहा कि जिस प्रकार डीजल और पेट्रोल के दामो को केंद्र सरकार के द्वारा निरन्तर बढ़ाया जा रहा है। जिसे किसान, ट्रांसपोर्टर, लघु उद्योग काफी त्रस्त हैं। जिस प्रकार केंद्र सरकार ने दावा किया था वो महंगाई को दूर करके रहेगी महंगाई तो दूर नही हुई पेट्रोल डीजल के दाम बराबर हो गई।युवा राजद जिला महासचिव अतुल सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार और हमारे डबल इंजन की सरकार इन दोनों की नीति यहीं है कि किस तरीके से जनता को महंगाई से परेशान किया जाए आज हमारे बगल के देश नेपाल को हमारे ही देश द्वारा डीजल और पेट्रोल मुहैया कराई जाती है जबकि हमारे देश से नेपाल मे पेट्रोल और डीजल सस्ता है।मौके पर राजद प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अतुल शर्मा,राजद नगर अध्यक्ष संजय जैसवाल,प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सद्दाम आलम,प्रखण्ड अध्यक्ष अ0जाती दिनेश राम,उमर अंसारी,छात्र नेता दुर्गेश साह, अरविंद कुमार,इरफान आलम,उमेश कुमार,मनीष यादव,मनोज मुखिया,अजय साह, राजू यादव,सेराज गांधी,सुरेंद्र प्रसाद,प्रेम चन्द्र प्रसाद,भगीरथ प्रसाद,ईश्वर चंद प्रसाद,अनिल दास,सतेंद्र पटेल,राम भुवन पटेल, नागेंद्र नाथ तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।