Monday, November 25

राजद के साइकिल रैली को महागठबंधन ने भी किया समर्थन,मोदी सरकार को जम कर कोसा!

रक्सौल।( vor desk )।यह बिहार विधान सभा चुनाव के चढ़ते बुखार का ही असर था कि जहां भाजपा ने बिहार जन संवाद वर्चुअल रैली का आयोजन किया,तो,राजद के साइकल रैली निकाली और गांव गांव से कार्यकर्ताओं ने इसमे शिरकत किया।नेताओं ने महंगाई,बेरोजगारी,भ्रस्टाचार को मुद्दा बनाया और सरकार के खिलाफ खूब भड़ास निकाला।

महागठबंधन ने भी इसका समर्थन किया।इसी कारण कांग्रेस नेता रामबाबू यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओ ने भी इसमे हिस्सा लिया।

इस रैली की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनील यादव ने किया। साइकल रैली का नेतृत्व राजद जिला उपाध्यक्ष नेता डा0 नदीम अहमद व मंजू साह, रालोसपा नेता सुनील कुशवाहा ,राजद नेता फकरूदीन आलम आदि ने किया।

डीजल- पेट्रोल की महंगाई के विरोध में निकली साइकल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राम बाबू यादव ने कहा कि एक ओर अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का दाम गिर रहा है, उसके बावजूद भी मोदी सरकार डिजल पेट्रोल पर 69 प्रतिशत टैक्स ले रही है। हमारा देस कृषि प्रधान देश है ।अभी किसान भाइयों के खेती का समय है।लेकिन,मोदी सरकार को इससे कोई मतलब नही रह गया है।सरकार वर्चुअल रैली में व्यस्त है।कृषकों का कमर टूट रहा है।
पुरा देश करोना के कारण भुखमरी ,बेरोजगारी और सरकार के गलत विदेश नीति से परेशान है। पड़ोसी देश नेपाल से सम्बंध तनावपूर्ण हो गए।बॉर्डर बन्द रहने से लाखों लोग जो दोनो तरफ रोजगार करते थे। मोदी सरकार के चलते सभी बेरोजगार बैठे हैं। दोनों देशों के बीच बेटी रोटी का संबंध था ।लेकिन दुरी बढ़ रही है।

यह रैली कौडीहार चौक से ब्लॉक रोड होते मेन रोड में पहुंच कर समाप्त हुआ। बताया गया कि इस रैली में 500 लोगों ने साइकल के साथ भाग लिए।जिसमे मुमताज आलम, सुभाष यादव, संदीप यादव, राकेश गुप्ता, सुखदेव राय, ओमप्रकाश यादव, अजय कुमार आदि शामिल थे।


उधर,राजद के जिला प्रवक्ता सह रक्सौल विधानसभा नेता रवि मस्करा के नेतृत्व में भी साइकिल रैली निकली गई।रक्सौल के पोस्ट ऑफिस चौक से निकलकर बैंक रोड, पटेल पथ रोड ,नागा रोड, बाबा मठिया होते हुए कोइरिया टोला अंबेडकर चौक पर जुलूस नुक्कड़ सभा में बदल गई।
रवि मस्करा ने कहा की लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थ एवं घरेलू सामानों की महंगाई और किसानों, मजदूरों एवं बेरोजगारों पर सरकार द्वारा दमनकारी नीति के खिलाफ इस बहरी सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने के लिए यह साइकिल रैली निकाली गई है ।
रैली में नगर निकाय के अध्यक्ष अनवारूल हक, प्रमोद यादव, अनिरुद्ध यादव, सौरंजन कुमार, सरोज कुशवाहा इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!