रक्सौल।(vor desk )।डॉक्टर डे के अवसर पर न्यू भारतीय युवा संगठन के युवाओं द्वारा पंटोका पंचायत के भरतमही गांव के महिलाओं के जागरूकता अभियान चलाया गया और मुफ्त में सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। डॉक्टर भावना चौहान, डॉली श्रीवास्तव,आरती कुमारी जी,चाइल्ड लाइन के रंजन मिश्रा ने महिलाओं को हर महीने मासिक धर्म के आने के बाद उनको घर में रखे पुराने कपड़े को इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित किया ।साथ ही इससे होने वाले कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के बारे में विस्तार से बता कर उनको लेडीज नेपकिन मुफ्त में दिया गया। वहीं, इज्जत परियोजना के बारे में सभी लोगो को बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने करते हुए कहा कि डॉक्टर भगवान के रूप है, कोरोना काल में इसे डॉक्टरों ने साबित भी कर दिया है। डॉक्टर की ही देन है कि आज पूरे भारत में 3 लाख 47 हजार 979लोग कोरोंना से जंग जीत लिए है। न्यू भारतीय युवा संगठन देश के सभी डॉक्टर्स को तहे दिल से नमन और शुक्रिया करता है। मौके पर संगठन की महिला अध्यक्ष आरती कुमारी, अनंता कुमारी ,उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार,सचिव आशीष कुमार, महा सचिव विशाल चौरसिया,मिडिया प्रभारी अभिषेक कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, भरत चौरसिया, रविन्द्र कुमार,रमेश कुमार, कृष्णा कुमार सहित सभी सदस्यों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।