रक्सौल(vor desk)।राष्ट्रीय जनता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 नदीम अहमद ने कहा है कि विधानसभा सभा चुनाव 2020 एनडीए सरकार पर भारी पड़ेगा।नीतीश सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा।उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन मजबूत विकल्प है।तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनना तय है।
उक्त बातें उन्होंने आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के नव मनोनीत जिला स्तरीय अध्यक्ष व प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं को अभिनंदन कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर कही।
उन्होंने नवनियुक्त कार्यकर्ताओं के बीच दल के नीति सिद्धांतों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए डॉक्टर नदीम ने यह कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता एकजुट होकर दल के प्रत्याशी को जिताने का काम करें। क्योंकि वर्तमान सरकार में नेताओं अधिकारियों की गठजोड़ से लोकतांत्रिक व्यवस्था खतरे में पड़ा गया है। गरीबों मजदूरों के आवाज व समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है ।उक्त कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने किया। मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलों का माला पहना कर अभिनंदन किया। जिसमें राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह प्रदेश, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम,युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आजम,आदपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मोबारक अंसारी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के यासीन अंसारी समेत सद्दाम हुसैन, राज शर्मा, हरे राम साहनी ,छात्र राजद दुर्गेश कुमार ,उमर अंसारी ,जगदीश प्रसाद साह ,नासिर आलम , अमरनाथ राय, आदि लोग उपस्थित थे।