आदापुर।(vor desk )।आदापुर प्रखण्ड क्षेत्र के
लालाछपरा-जमूनभार गांव के बीच नोमेन्स लैंड के समीप अवस्थित खजुरिया टोला में शनिवार को एसएसबी के द्वारा छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारित डेढ़ सौ बोरी उर्वरक जब्त किया गया है। उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर दिन के 11 बजे एसएसबी कैम्प बेलदारवा मठ के जवानों ने की। इस दौरान एसएसबी के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। इस बाबत कैम्प प्रभारी सहायक सेना नायक सत्यकाम तोमर ने बताया कि बॉर्डर एरिया के बिल्कुल ही सीमा से सटे उक्त टोले के करीब आधा दर्जन घरों में तस्करी की नीयत से छुपाकर रखे गए उर्वरक की बोरी का भंडारण होने की सूचना मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों को भी उक्त जगह पर बुलाकर विभिन्न घरों की तलाशी शुरू की गई तो डेढ़ सौ बोरी उर्वरक बरामद हुई। जिसे जब्त कर मोतिहारी कष्टम को सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है। मौके पुलिस पदाधिकारी बसंत राम के अलावा महिला पुलिस बल व एसएसबी के दर्जनों जवान के अलावा वार्ड सदस्य म.कैश व अबुलैस मियां भी मौजूद थे।