Saturday, September 21

शहर में लगातार चोरी की घटना से सनसनी,बैंक परिक्षेत्र स्थित प्रो0 शलभ के आवास पर चोरी!

रक्सौल।(vor desk )। शहर के मेन रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक के पास अवस्थित डा. स्वयंभू शलभ के मकान में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई।
घटना तब घटी जब वे एक शादी समारोह को लेकर वे सपरिवार घर से बाहर थे।
चोरों ने इस घटना को 3 फ़रवरी की रात को अंजाम दिया। घर के मेन गेट में लगे ताले को तोड़कर चोर अंदर घुसे। मुख्य दरवाजे और अंदर के दरवाजे को तोड़ा। घर में आलमीरे और सेल्फ को तोड़कर सारे सामान को बिखेर दिया और नगद, ज्वेलरी के साथ कुछ जरूरी कागजात लेकर चंपत हो गए। चोरों ने घर के सभी कमरों में घुसकर आलमीरों और बक्सों की तलाशी ली। लॉक तोड़ने के लिए लोहे के औजार का इस्तेमाल किया। सेल्फ खोलने के लिए कई चाभियों का इस्तेमाल किया।सूत्रों ने बताया कि घटना में शक की सुई बेतिया के प्रदीप श्रीवास्तव गिरोह पर है।जिसने चिरन्जी मस्करा के आवास पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

जानकारी के मुताबिक,4 फरवरी को सुबह 10.30 बजे आसपड़ोस के लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर डा. शलभ पटना से रक्सौल लौटे और घटना की जानकारी रक्सौल थानाध्यक्ष अजय कुमार को दी। तत्काल सब इंस्पेक्टर पासवान ने सदल घटना स्थल का निरीक्षण किया।

इस मकान के परिसर में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा स्थित है। ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में अपराधियों द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाना सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है।

डा. शलभ ने रक्सौल में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, इस घटना में संलिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं बैंक परिसर के आसपास विशेष निगरानी रखने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!