रक्सौल ।( vor desk )। भारत विकास परिषद की रक्सौल शाखा ने परिषद के प्रथम राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सूरज प्रकाश की सौवीं जयन्ती एक समारोह के बीच मनाया गया। शहर के आर्य समाज रोड स्थित मस्करा कॉम्प्लेक्स में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में सोशल।डिस्टेंस का पालन करते हुए दीप प्रज्वलित करने के साथ केक काटकर डॉ. सूरज प्रकाश के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी । इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि करते हुए डॉ. सूरज प्रकाश के कृतित्व एवं प्रकाश डालते हुए बात को रेखांकित किया कि उनका समूचा जीवन मानवता को समर्पित था। तभी तो जीवन के अंतिम पड़ाव पर भी उन्होंने परिषद के माध्यम से अपनी सेवा कार्य को किसी न किसी रूप से जारी रखा जो हम सबों के लिए प्रेरणादायी है । बीते एक वर्ष में रक्सौल में परिषद ने पर्यावरण को समर्पित , स्वास्थ्य शिविर एवं कोरोना के कारण लॉकडाउन में साधनहीन लोगों के बीच खाद्य सामग्री एवं मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण कार्य सुनिश्चित किया है ।परिषद के संरक्षक महेश अग्रवाल ने कहा कि डॉ सूरज प्रकाश के बारे में कुछ भी कहना सूरज को दीये दिखाने के समान है । उन्होंने यह भी कहा कि अविभाजित भारत के पंजाब में जन्में डॉ. साहब ने विभाजन के दर्द को भी झेला था तथा उन्होंने पीड़ित परिवारों को सहायता तथा उनके पुनर्वास में उनके महती योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है ।
सन् 1963 स्वामी विवेकानंद की जन्म शताब्दी वर्ष जब भारत विकास परिषद अस्तित्व में आया तो इन्होंने महामंत्री की महती जिम्मेदारी सम्भाली !वे एक सफल स्वप्नदर्शी थे तथा उन्हीं के महती प्रयास से भारत विकास परिषद एक विशाल वट वृक्ष के रूप में समूचे देश में सेवा कार्य में कार्यरत है ।आज उनके जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर हम सभी उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए उनके पदचिह्नों का अनुशरण करते हुए राष्ट्र हित एवं मानव सेवा में हमेशा संलग्न रहें तो यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।परिषद के सुनील कुमार , विजय साह , नीतेश सिंह एवं शान्ति प्रकाश ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।इसकी जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि मौके पर परिषद के संरक्षक अजय मस्करा , उपाध्यक्ष कमल मस्करा , सचिव उमेश सिकारिया , नीतेश सिंह , सुनील कुमार , सीताराम गोयल , प्रशान्त कुमार , हरीश खत्री , विजय कुमार साह , शान्ति प्रकाश , जीतेन्द्र कुमार , संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे ।