रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा रक्सौल नगर के अध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष शहीद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनीष दुबे उपस्थित थे ।श्री दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले जनसंघ थी,जिसकी स्थापना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की ।उन्होंने 30 वर्ष की उम्र में वह बंगाल की यूनिवर्सिटी में सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व किया। हमेशा कांग्रेस की नीतियों का विरोध करते रहे। एक देश में दो निशान दो प्रधान और 2 संविधान का उन्होंने विरोध किया और इसे खत्म करने का संकल्प लिया। जम्मू और कश्मीर पर उनकी नीति हमेशा स्पष्ट रही कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है ।उन्होंने 370 धारा का आजीवन विरोध किया। इसी विरोध के कारण उनकी मृत्यु रहस्यमई ढंग से कश्मीर के जेल में हो गई ।आज भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपनों को साकार करने का कार्य किया है। आज युवा मोर्चा कोटि कोटि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करता है। उनके प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गुड्डू सिंह इंजीनियर जितेंद्र कुमार राज किशोर राय और भगत जी, जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, शमसुद्दीन आलम, इंजीनियर प्रवीण रंजन, राम शर्मा, मदन पटेल, विजय कुशवाहा ,बबलू केशरीवाल ,प्रभात वर्णवाल, विशाल कुमार, साह कुमार, हार्दिक राजेश तिवारी वार्ड पार्षद रवि कुमार , विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविंद्र सिंह युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रतन राज आदि उपस्थित हुए और श्रद्धांजलि दी।साथ ही डॉ0 मुख़र्जी के अधूरे संकल्पों को पूर्ण करने पर बल दिया गया।