रक्सौल।( vor desk )।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर न्यू भारतीय युवा संगठन के द्वारा एक योगा शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे योगा करने के विधियों व महत्वपूर्ण बातों को आम लोगो को बता कर जागरूक किया गया।साथ ही इससे होने वाले अनेकों लाभो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । संगठन के महासचिव विशाल चौरसिया ने अनुलोम विलोम प्राणायाम करके अपने मुख से ॐ शब्द का धीरे धीरे उच्चारण करते हुए सभी को दिखाया और प्रतिदिन इस क्रिया को अपनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोग भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी जी रहे हैं किसी को भी अपने स्वास्थ्य कि चिन्ता नहीं है। ज़रा सा हम सभी लोग मात्र कुछ समय हम अपने घरों के बाहर, छतो या पार्क खुले वातावरण में ये योग करेंगे तो हम अपने श्वास- फेफडों को काफी हद तक स्वच्छ और सुरक्षित रख सकते हैं। शिविर में योगा कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने किया।मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि “योग किजिए निरोग रहिए” के तर्ज पर शिविर का आयोजन किया गया।शिविर मे अशीष कुमार,अभिषेक कुमार पटेल, मुकेश कुमार,रविन्द्र कुमार,विवेक सर्राफ, मंदीप कुमार, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, शिवम कुमार,बजरंगी कुमार,ओसामा अंसारी, रमेश कुमार,कृष्णा कुमार,भरत चौरसिया,सहित अनेकों लोग शामिल थे।