Sunday, November 24

भारत विकास परिषद ने स्वास्थ्यकर्मियों के बीच वितरित किया मास्क ,सैनिटाइजर व साबुन!


रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मियों के बीच भारत विकास परिषद के सहयोग से मास्क, सैनिटाईजर, व साबुन का वितरण किया गया।उक्त सामग्री पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरतचन्द्र शर्मा के देखरेख में वितरण हुआ।जिसे ममता कर्मचारियों , सफाईकर्मियों के बीच वितरित किया गया।इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव उमेश सिकारिया ने संयुक्त रुप से बताया कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मी अपने जीवन को दांव पर लगा कर सेवा कर रहे हैं।ऐसे में उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में परिषद द्बारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत अन्य विभागों में भी मास्क , साबुन एवं सेनिटाइजर का वितरण सुनिश्चित किया गया है। चूँकि समूचे भारत समेत बिहार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जो चिन्ता बढ़ाने वाली है। ऐसे में डॉक्टर एवं तमाम स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान-जोखिम में डालकर अनुमंडल के लोगों के स्वास्थ्य की चिन्ता कर रहे हैं तथा उचित चिकित्सीय सहायता पहुँचाने का हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में परिषद भी इन कोरोना योद्धाओं को समुचित सम्मान देते हुए उनके स्वास्थ्य की चिन्ता करती है।डॉ. सिंह ने यह भी बताया कोरोना काल में परिषद अपने दायित्व का निर्वहन, जागरूकता एवं सेवा कार्य के लिए प्रतिबद्ध है ।

। उन्होंने यह भी बताया उपरोक्त सभी सामान परिषद के सदस्यों ने आपसी सहयोग से उपलब्धता सुनिश्चित की है।देश में तेजी से जिस तरह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है तथा उम्मीद जताई जा रही है अनलॉक-1 जो 30 जून को समाप्त हो रहा है संभव है कि 1 जुलाई के बाद अनलॉक की अवधि और बढा़ई जा सकती है तथा कुछ पाबंदियां जारी रह सकती है। ऐसे में भारत विकास परिषद भी कोरोना काल में सेवा कार्य को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है ।

इस मौके पर परिषद के विजय कुमार साह ,जीतेन्द्र कुमार , सीताराम गोयल,नीतेश सिंह सुनील कुमार , प्रशांत कुमार , मनोज सिंह ,बिट्टू कुमार, पन्ना लाल प्रसाद का उल्लेखनीय योगदान रहा । वहीं,पीएचसी प्रभारी डॉ़ं शरतचन्द्र शर्मा ने भारत विकास परिषद के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की साथ ही परिषद को हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिया। इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!