बथुअहिया में बल्लभ भाई पटेल,डॉ0 अम्बेडकर व जगदेव बाबू के प्रतिमा स्थापना का निर्णय
रक्सौल।( Vor desk )।बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती समारोह मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने की।शनिवार को पूर्वी चंपारण नरकटिया विधानसभा के छौड़ादानो अंतर्गत बाथुअहीया में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनता दल यू के जिला अध्यक्ष भुवन पटेल, जिला जद यू प्रभारी अरुण कुशवाहा, जिला जद यू उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह कुशवाहा, जदयू प्रदेश महा सचिव वसीम अहमद खां, प्रदेश जद यू जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद एहतेश्याम,राज्य राजनीतिक सलाहकार मदन पटेल , जदयू जिला सचिव मधुसूदन पटेल आदि शामिल हुए।उक्त अवसर पर जगदेव बाबू के अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया। पूर्व मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू का नारा ‘ सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है’। इसका वे अक्षरश: पालन करते थे। बिहार लेनिन जगदेव प्रसाद ने नहीं सोचा था कि राजनेता अपने जात, वंश, धर्म तथा क्षेत्रवाद से बंधे होंगे। उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद के सपनों को अगर पूरा करना चाहते है तो जाति व वंशवाद को तोड़ना होगा व समावेशी विकास व धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए लड़ते-लड़ते कुशी प्रखंड कार्यालय पर पुलिस की लाठी व बंदूक के कूंदे तथा वर्तमान सरकार की साजिश से बिहार का लेनिन जगदेव प्रसाद शहीद हो गए। जो स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अक्षम्य अपराध है।
इस मौके पर अमर शहीद जगदेव बाबू जयंती समारोह में तीन संकल्प लिया गया ।जिसमे आगामी 9 फरवरी 2019 को प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु पूरी ताकत लगाने।और इसमें 5 बस 100 बोलेरो 500 मोटरसाइकिल के साथ शिरकत करने का निर्णय हुआ। वहीं दूसरे संकल्प में 3 फरवरी 2019 से पूर्व मंत्री विरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा रात दिन प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन की सफल बनाने के लिए अभियान चलाने एवं रात को महा दलित एवं अति पिछड़ा के यहां प्रवास करने तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीतियों को जन- जन तक पहुचाने।और तीसरा संकल्प बथू अहीया गांव से पूरब रोड के किनारे निजी जमीन में प्रशासनिक प्रक्रिया के बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबू की प्रतिमा स्थापित करने के लिए शिलान्यास कार्यक्रम के आयोजन का लिया गया।