रक्सौल।(vor desk)।प्राइवेट शिक्षकों की भुखमरी और पठन पाठन बन्द होने से छात्र-छात्राओं पर पड़ रहे असर को देखते हुए भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ ने प्रशासन से आग्रह किया है कि शीघ्र ही पठन पाठन शुरू कराई जाए और ट्यूशन ,कोचिंग के संचालन की अनुमति दी जाए।
इसको ले कर बुधवार को शहर के प्राइवेट शिक्षकों में समूह ने बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. शंकर ठाकुर के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय को एक ज्ञापन सैपा।
अपर अनुमंडल पदाधिकारी सर्वेश कुमार को उक्त ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान अपने समस्याओं से अवगत कराते हुए डॉ. ठाकुर ने बताया कि लॉक डाउन के कारण ट्यूशन व कोचिंग बन्द है। जिससे आय भी बंद है और परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। अब नौबत भुखमरी और कंगाली की होने लगी है। इसलिए अधिकारियों से संघ ने आग्रह किया है कि उनकी माँगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे और इस समस्या से निजात दिलाने में मदद करें।क्योंकि, इससे बच्चों का पठन पाठन भी प्रभावित हो रहा है। वहीं श्री सर्वेश ने उक्त ज्ञापन को प्राप्त कर सम्बंधित विभाग तक इसे भेजने का आश्वासन दिया है। मौके पर डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता, प्रेम पटेल, संजय तिवारी, मुन्ना गुप्ता, अरुण वाजपेयी, चंदन शर्मा, आशीष कुमार कर्ण, के. एम. गुप्ता, सी. कुमार, मो. रहमान व अजीज अहमद आदि उपस्थित थे।