रक्सौल।(vor desk)।शहर के हजारीमल हाई स्कूल में लोकसभा चुनाव के तैयारी के मद्देनजर एसडीओ सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों व कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में वोटिंग मशीन को वीवी पैट मशीन के साथ जोड़कर मतदान करवाने के गुर सिखाए गए। इस प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षुओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षको द्वारा सभी शिक्षकों को एक-एक करके एबीएम के साथ वीवी पैड मशीन को जोड़कर मतदान करवाने की प्रक्रिया की बारीकी से बताया गया। उक्त बावत एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी महीने से लोकसभा चुनाव होने वाली है, जिसके लिए चुनाव प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ईवीएम को वीवीपैड मशीन से जोड़ने के बाद मतदान को मतदान करने के छह सेकेंड बाद एक स्लीप के माध्यम से यह जानकारी भी मिलती है कि मतदाता अपना मतदान किस प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर किया है । प्रशिक्षण शिविर में बीडीओ कुमार प्रशांत, सीओ सुनील कुमार मल्ल, दंडाधिकारी शम्भू पांडे, प्रशिक्षक मनोज कुमार व हृदयेश गुप्ता सहित अनुमंडल के अन्य कर्मी मौजूद थे ।