Sunday, November 24

भुखमरी से जूझ रहे प्राइवेट शिक्षक,समस्या को ले कर बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ के नेतृत्व में प्रशासन को सौंपा जाएगा ज्ञापन!

रक्सौल।( vor desk )।अनलॉक एक शुरू होने के बावजूद शैक्षणिक संस्थान नही खुल सके हैं।जिससे पठन पाठन प्रभावित है।वहीं,ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक भी बेरोजगार हो गए हैं।इसी को ले कर भाजपा के सांगठनिक जिला इकाई रक्सौल के शिक्षकप्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रो0 डॉ0 शंकर ठाकुर के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई।जिसमें उक्त मसले पर विचार विमर्श किया गया।साथ ही प्रशासन को ज्ञापन सौंप अपनी समस्या से अवगत कराने का निर्णय हुआ।


यह बैठक शहर के नागा रोड स्थित बरणवाल भवन के प्रांगण में हुई।जिसमें निजी शिक्षक शरीक हुए। उक्त बैठक सभी ने एक स्वर से कहा कि इस कोरोना काल मे में निजी शिक्षकों का ट्यूशन लगभग 3 माह से बंद है। ऐसी स्थिति में हम सभी भुखमरी के कगार पर पहुँच गये हैं। इतना ही नहीं किराये के मकान में पढ़ाने वाले शिक्षकों को मकान मालिक भी किराये के लिये परेशान कर रहे हैं।

इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एसडीओ सुश्री आरती से मिल निवेदन किया जाएगा कि सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए ट्यूशन पढ़ाने पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाये, ताकि शिक्षक भुखमरी से बच सके। मौके पर डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता, रजनीश कुमार यादव, चैतन्य कुमार, आदित्य तिवारी, कृष्ण मोहन कुमार, निरंजन शर्मा, संजय तिवारी, रूपेश कुमार, चंदन शर्मा व आशीष कुमार कर्ण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!