रक्सौल।(vor desk )।”जो बाल मजदुरी कराएगा, वो जेल की हवा खाएगा !”के नारे के साथ जागरूकता रथ रक्सौल पहुंचा।जिसका उद्देश्य बाल श्रम उन्मूलन को ले कर जागरुकता पैदा करना था।
बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम अधीक्षक मोतिहारी, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर रक्सौल, आशीष प्रोजेक्ट डंकन हॉस्पिटल रक्सौल एवं चाइल्ड लाइन सब सेंटर रक्सौल के द्वारा जागरूकता रथ का आयोजन संयुक्त श्रम एवं नियोजन भवन मोतिहारी परिसर से किया गया ।
इस जागरूकता रथ को जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा हरी झंडी दिखा कर मोतिहारी से रवाना किया गया । जो अनुमंडल कार्यालय परिसर रक्सौल में पहुँचा ।
रक्सौल पहुंचने पर अनुमंडल अधिकारी सुश्री आरती एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी संजय कुमार झा ने आयोजित कार्यक्रम के बीच कहा कि बाल मजदुरी बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत बड़ी बाधा है। इसे हम सब को मिलकर रोकना चाहिए। इसके लिए प्रशासन सजग है।
जागरूकता रथ का नेतृत्व प्रयास रक्सौल प्रभारी आरती कुमारी ने किया। जागरूकता रथ मोतिहारी आई०टी०आई० परिसर से बंजरिया, सुगौली, रामगढ़वा के रास्ते होते हुए रक्सौल अनुमंडल कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ।
जागरूकता रथ को संबोधित करते हुए प्रयास संस्था की आरती कुमारी ने कहा कि बच्चें देश के भविष्य होते हैं। कौन बच्चा, क्या संस्कार लेकर आया है। कोई नहीं जानता, बच्चों की सुरक्षा हमारी जवाब देही होनी चाहिए।उसे अच्छी सिख देना और योग्य बनाने की जिम्मेदारी अभिभावको व समाज की है।
रैली को संबोधित करते हुए आशीष परियोजना रक्सौल के समीर दिगल ने कहा कि बाल मजदुरी कराना कानूनन अपराध है। अब बाल मजदुरी के खिलाफ कानून शख्त हो गया है। जो भी व्यक्ति इस अपराध में शामिल होते हैं। कानून उन्हें सख्त सजा देती है। इसी क्रम में जागरूकता रथ को संबोधित करते हुए चाइल्ड लाइन रक्सौल टीम लीडर अमित कुमार ने कहा कि बाल मजदुरी के कारण बच्चे के अधिकार का हनन होता है। बच्चे किसी न किसी समाज के ही होते है इसलिए समाज का दायित्व बनता है कि बाल मजदुरी जैसे अपराध को रोकने के लिए प्रयास करें। बच्चों के सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर, प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर बाल सुरक्षा समिति बनायी जा रही है। यह सरकार का सराहनीय कदम है। प्रयास मोतिहारी प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ० विजय कुमार शर्मा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आर्केस्ट्रा में नाबालिग बच्ची का उपयोग किया जाता है। जिसमें बच्ची का शोषण होता है। आर्केस्ट्रा का सामाजिक वहिष्कार होना चाहिए।
इस जागरूकता रथ के माध्यम से दुकान मालिक, होटल मालिक, ढाबा मालिक, आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक, वेल्डिंग मालिक आदि को जागरूक किया गया तथा उन्हें शपथ पत्र दिलाया गया । कि बाल मजदुरी को अपने अपने अधोगिक संस्थान में शामिल नहीं करे वरना कानूनी कार्रवायी हो सकती है। जो बाल मजदुरी कराएगा, वो जेल की हवा खाएगा
इस रैली में रक्सौल प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत, प्रयास संस्था रक्सौल के सोशल वर्कर राज गुप्ता, चाईल्ड लाईन रक्सौल के रंजन किशोर मिश्रा, अजय कुमार, किरण वर्मा के साथ आशीष प्रोजेक्ट डंकन के दिलीप कुमार, मधु सिंग, परांचीस शालिनी, संदीप, मुकेश, आशुनता श्वेता गुप्ता, एस० एस० बी० 47 बटालियन पनटोका के अस्सिस्टेंट कमान्डेंट राज कुमार कुमावत के साथ जवान शामिल हुए।
(रिपोर्ट:लव कुमार )