Sunday, October 27

मजदूर अधिकार दिवस : आरजेडी ने पीटी थाली,विधायक डॉ0 शमीम बोले-‘गरीब का पेट खाली… शाह कर रहे वर्चुअल रैली’!

रक्सौल।( vor desk )।केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह की वर्चुअल रैली (Virtual Rally) के विरोध में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने जमकर थाली पीटा। बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर आरजेडी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने वर्चुअल रैली के विरोध में रविवार को 11 बजे से 10 मिनट तक ताली पीटी।

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रक्सौल विधानसभा व नरकटिया विधान सभा में थाली बजाया।इस क्रम में छौड़ादानों में नरकटिया विधायक डॉ0 शमीम अहमद ने दम भर थाली पीटी और केंद्र व राज्‍य सरकारों की नीतियों के विरोध में हमला किया। उन्होंने कहा-” इस डबल इंजन सरकार में गरीब का पेट खाली है। राजद नेताओं ने कहा कि देश में करोड़ लोग कोरोना काल में बेरोजगार हो गए हैं। बिहार में कोरोना से हाहाकार मचा है। लेकिन सरकार को डिजिटल रैली की चिंता है। सरकार को परेशान जनता की सहायता में करना चाहिए था। लेकिन वर्चुअल रैली कर पैसा बर्बाद कर रही है।

इधर,रक्सौल में राजद के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों के सामने गरीबो के सम्मान मे थाली बजाकर केंद्र व राज्य सरकार का विरोध किया। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है लॉक डाउन मे गरीबो के सामने रोजी रोटी की समस्या उतपन्न हो गई है और भाजपा गरीबो के साथ देने के बदले उन्हें ठगने की कोशिश शुरू कर दी है। देश के सभी वर्गों के लोग लॉक डाउन के बाद उत्पन्न चुनौती से लड़ने की कोशिश कर रही है तो गृह मंत्री श्री अमित शाह इस परिस्थितियों में भी गरीबो का साथ देने के बदले चुनाव लड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। आज गृह मंत्री का वर्चुअल रैली यह साबित करता है कि भाजपा के पास कोई नैतिकता नही है और वह सिर्फ और सिर्फ चुनाव जीतने के लिए कोशिश कर रही है। लेकिन बिहार की जनता पिछले विधान सभा चुनाव की तरह इस बार भी एहसास करा देगी की फुट डाल कर बिहार मे शासन नही किया जा सकता है ।मौके पर युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म,प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम,जिला उपाध्यक्ष युवा राजद रशीद अहमद,नगर अध्यक्ष युवा राजद राज शर्मा,उमर अंसारी,नसीर आलम,सद्दाम आलम,दुर्गेश कुमार,अरविंद कुमार,अविनाश कुमार,इरफान आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

तो,भाजपा के वर्चुअल रैली के विरोध में रविवार को रवि मस्करा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल ने थाली-कटोरा पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाया। केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। एनडीए की सरकार को तानाशाह शासक बताया।जिला के राजद के विधान सभा क्षेत्र के नेता व पार्टी के जिला प्रवक्ता रवि मस्करा ने कहा कि बाहर से आए प्रवासियों के प्रति सरकार को चिंता नहीं है। क्वारंटाइन सेंटर में किसी तरह का इंतजाम नहीं है और केंद्रीय गृह मंत्री को विधानसभा चुनाव की पड़ी है। उन्होंने कहा कि बाहर से लौटे लोगों को रोजगार की जरूरत है। वहीं, भाजपा वर्चुअल रैली के जरिए राजनीति कर रही है।कार्यक्रम में विकाश कुमार, पप्पू तिवारी, सुभलाल पासवान, प्रेमचंद चौरसिया,राजू राम,नरेश यादव आदि लोग मौजूद थे।

इसी तरह सुगौली विधानसभा अन्तर्गत रामगढवा प्रखंड के राजद कार्यालय मे राजद नेता प्रेम चन्द्र यादव की उपस्थिति में गरीब अधिकर दिवस थाली बजा कर मनाया गया ।केंद्र और राज्य सरकार का जम कर विरोध किया गया ।

अध्यक्षता कृष्णा कुमार पांडेय ने की। प्रमुख पति प्रेम यादव,मूसा मिया,नसीबुल हक ,राजेश यादव,हृदया यादव,जाकिर मिया,उत्तिम गद्दी आदि उपस्थित थे ।वही बन्धु बरवा में युवा राजद महासचिव राजीव सिंह की उपस्थिति में थाली बजाओ अधिकार दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!