Saturday, November 23

एलआईसी की रक्सौल शाखा में मनाया गया “अभिकर्ता व्यवसाय संरक्षण दिवस “

लियाफी के सच्चे व कर्मठ योद्धा थे एस एस अली,देव मुदबिदरी व ए के पुरीक़ायथा , उनकी यादे हमेसा हमारे साथ रहेगी : मंडलीय उपाध्यक्ष बिपिन कुशवाहा
**********
अभिकर्ता एल आई सी की नींव,उन्ही के बदौलत एल आई सी को मिली इतनी बड़ी मुकाम : शाखा प्रबंधक मोहित कुमार

रक्सौल-(vor)एलआईसी रक्सौल शाखा परिसर में गुरुवार को अभिकर्ता संघ (लियाफी) के तत्वावधान में अभिकर्ता व्यवसाय संरक्षण दिवस का आयोजन शाखा अध्यक्ष राजनारायण सिंह की अध्यक्षता में किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडलीय उपाध्यक्ष बिपिन कुशवाहा,शाखा प्रबंधक मोहित कुमार,सहायक शाखा प्रबंधक मनोज कुमार,नव पदस्थापित सहायक शाखा प्रबंधक बिलास चौधरी ,बिकास पदाधिकारी महम्मद इनमुल्लाह,अवधेश कुमार, सत्यप्रकाश सिन्हा,राजेन्द्र पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंडलीय उपाध्यक्ष बिपिन कुशवाहा ने कहा कि लियाफी के सच्चे सिपाही एस एस अली, देव मुदबिदरी, व ए के पुरीक़ायथा लियाफी के स्थापना काल से हमेसा अभिकर्ताओं के मान ,सम्मान व स्वभिमान व उनके हितों के रक्षा के लिये सदैव त्त्तपर रहे ।भले ही आज वो हमारे बीच नही है ,पर उनकी यादे हमेसा हमारे साथ रहेगी । 24 जनवरी को एपीपी डे मना कर हम उन्हें याद करते है । उन्होंने अभिकर्ताओं को एक जुट होने का आह्वान किया । शाखा प्रबंधक मोहित कुमार ने कहा अभिकर्ता एलआईसी की नींव है,उन्ही के मेहनत के बदौलत एलआइसी इतनी बड़ी मुकाम पर पहुची है ।उन्होंने बीमा ब्यवसाय को और आगे बढ़ाने में हर सम्भव प्रयास करने के लिये अभिकर्ताओं से अपील की।कार्यक्रम का संचालन राजन मिश्र ने किया। इस मौके उपाध्यक्ष अवधकिशोर सिंह, सहायक प्रसासनिक पदाधिकारी रामानुज प्रसाद,देवेंद्र कुमार सिंह,उच्चश्रेणी सहायक दीपक कुमार, दीपक बरनवाल,अवधेश कुमार श्रीवास्तव,सहायक हितेश कुमार ,अभिकर्ता अम्बिका ठाकुर,संजय कुशवाहा,उदय कुमार सिंह,मनोरंजन तिवारी,मुकुल कुमार गुप्ता, प्रेम चंद ठाकुर,असलम आलम सहित दर्जनों अभिकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!