रक्सौल।( vor desk )।थोड़ी देर ऑक्सीजन देने वाले डॉक्टर को हम भगवान मानते हैं,जबकि जीवन भर मुफ्त में ऑक्सीजन देने वाले पेड़ की हम कद्र नही करते । हम सब को खुद का जीवन बचाने के लिए पौधा लगाना होगा और पेड़ बचाना होगा । उक्त बातें आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रक्सौल के हरैया गाँव में बृक्षारोपण कार्य्रक्रम को संबोधित करते ‘पेड़ लगाए जीवन बचाए अभियान’ के संस्थापक अध्यक्ष अनमोल तिवारी ने कहा ।
इस अवसर पर पेड़ लगाए जीवन बचाए अभियान के द्वारा गाँव गाँव जाके पौधा लगाया गया । लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है । पेड़ लगाए जीवन बचाए अभियान के संस्थापक अनमोल तिवारी ने बताया कि अब तक 375 पौधा लगाया जा चूका है । इस साल के अंत तक 1000 पौधा लगाने का लक्ष्य है । आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ लगाए जीवन बचाए अभियान के सदस्य सुनील कविराज , दीपनारायण रघुवंशी,नीरज कुशवाहा , राज गौरव,संतोष छात्रवंसी,विनय कुमार ,प्रीती कुमारी , रवि भूषण कुमार,धीरज केसरी ,अंकित कुमार , प्रिया कुमारी, के द्वारा अपने अपने गाँव और पंचायत में अनेको पौधा लगाया गया ।