रक्सौल।( vor desk )।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसएसबी 47वीं बटालियन की ओर से सभी कम्पनी हेडक्वार्टर व बॉर्डर आउट पोस्ट में एक हजार पेड़ लगाए गए।
इस अवसर पर कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एवं जवानों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वाहिनी कैंपस में छायादार एवं फलदार करीब 1000 से अधिक पौधे लगाए, जिसमें मुख्य रूप से नीम, सागवान,अर्जुन,शीशम,पीपल, बरगद, जामुन, अमरुद एवं आम के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर कुल 120 पेड़ लगाए कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री प्रियवर्त शर्मा ने कहा कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे वर्ष चलेगा और 47वी वाहिनी द्वारा 10, 000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए सभी समवाय में नर्सरी भी तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर कमांडेंट श्री शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि 47 वीं बटालियन हमेशा पर्यावरण के संरक्षण के लिए तत्पर रहती है और प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण किया जाता है एवं लगाए गए पौधों की विशेष रूप से देखभाल की जाती है ।
उन्होंने यह नारा दिया कि हम सब ने ठाना है,घर घर मे पेड़ लगाना है!”वहीँ, उन्होंने मत्स्य पुराण के वृक्षों की महत्ता बताने वाले सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि एक जल कुंड दस कुएं के समान है,एक तलाब दस जलकुंड के बराबर है,एक पुत्र का दस तालाब जितना महत्व है और एक वृक्ष का दस पुत्रो जितना महत्व है।
ग्लोबल वार्मिंग का खतरा एवं बढ़ते तापमान को देखते हुए प्रत्येक नागरिक को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सके ।आगामी मानसून के दौरान भी बटालियन द्वारा बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा ।
बटालियन के मीडिया प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण के लिए बाल वृक्ष की आपूर्ति वन विभाग रक्सौल के द्वारा की जा रही है।