रक्सौल।( vor desk )।विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प विकासार्थ विद्यार्थी के जिला प्रमुख व केसीटीसी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को रक्सौल शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। बाईपास स्थित हनुमान मंदिर एवं हाई स्कूल, रक्सौल में पौधारोपण करने के पश्चात प्रशांत कुमार ने कहा की पर्यावरण एवं मानव जीवन के बीच अनन्योन्याश्रय संबंध है। बिना हरियाली के मानव जीवन की जगत में कल्पना भी नहीं की जा सकती है। वातावरण को शुद्ध रखने, ऑक्सीजन देने, फल-फूल सहित विभिन्न आवश्यक पदार्थ देने वाले पेड़ सदा हमें जीवन देते हैं। पर दशकों से मनुष्य ने अपने स्वार्थ पूर्ति हेतु पेड़ पौधों का जो अस्तित्व खतरे में डाल दिया था, उसी स्वार्थ को पाटने के लिए पर्यावरणविदों द्वारा पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेकर कई कार्य किए जा रहे जा रहे हैं। विकासार्थ विद्यार्थी(Student For D evelopment) इसी क्षेत्र में कार्य करने वाला अभाविप का अग्रणी महत्वपूर्ण प्रकल्प है। आज इस प्रकल्प के बैनर तले पूरे देश में नित्य पर्यावरण के संरक्षण हेतु कई कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें छात्र-छात्राओं एवं युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पौधारोपण करने के बाद उपस्थित युवाओं ने संकल्प लेते हुए पर्यावरण को बचाने एवं संवर्धित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सूरज कुमार,कुंदन कुमार,आकाशदीप,मो०आलम. उपस्थित थे।