Friday, October 25

राशन वितरण में अनियमितता की जांच को भेलाही पहुँचे प्रभारी एमओ,सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियाँ!

रक्सौल।( vor desk )।ग्राम विकास युवा समिती ने भेलाही पंचायत में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के मनमानी रवैये के खिलाफ रक्सौल अनुमंडल में शिकायत दर्ज कराया था।
शिकायत के आलोक में प्रभारी एमओ संतोष कुमार ने बुधवार को भेलाही पहुँच कर डीलर की स्टॉक पंजी और वितरण पंजी का जाँच किया । जांच की सूचना मिलते ही करीब 500 ग्रामीणों ने अपनी अपनी शिकायत करने के लिए हो हल्ला करने लगे।
ग्राम विकास युवा समिति के कार्यालय में सभी ग्रामीणो की शिकायत एमओ ने सूचीबध्द किया । देखते देखेते भीड़ इतनी बढ़ गई की सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो लोगो को सोशल डिस्टेंस की याद आई।


भीड़ की वजह से प्रभारी एमओ ने सभी ग्रामीणों को थाना परिसर में आने को कहा। वही सभी लोगो ने एक एक करके पंचायत के सभी डीलरों के खिलाफ लिखित शिकायत किया। काफी भीड़ होने के बाद लोगो को समझाते हुए एमओ संतोष कुमार ने कहा कि सभी लोगो की शिकायत दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टया जाँच में हमने भी डीलर के यहाँ गड़बड़ी पाया है। वितरण पंजी में हस्ताक्षर के बावजूद लाभुकों को राशन नही दिया गया है। कुछ लाभुक को राशन तय वजन से कम दिया गया है।
जितने महीने की राशन बची हुई है ,वंचित लाभुकों को उतना राशन वितरण हर हाल में कराया जाएगा।
नही तो डीलर के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करके जेल भेजा जायेगा। इस बात पर ग्रामीणों ने ताली बजाकर एमओ का आभार प्रकट किया।
शिकायत करने में भिखारी राम ,सुरेश दास,सोनी देवी ,रीता देवी, बच्ची देवी,भारत राउत, ओम प्रकाश पटेल,गीता देवी ,सुदामा प्रसाद, रैफूल मियां, सीताराम प्रसाद,सहित सैकड़ों लोगो ने अपना शिकायत दर्ज कराया।

वॉइस ऑफ़ रक्सौल टीम के पूछने पर एमओ ने कहा कि जांच में गड़बड़ी मिली है। जाँच रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। अग्रतर करवाई की जाएगी।( रिपोर्ट:लव कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!