रक्सौल।(vor desk )।इग्नू की जून 2020 सत्रांत परीक्षा हेतु ऐसाइन्मेंट(सत्रीय कार्य) एवं बिना विलंब शुल्क सहित फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई से बढ़ाकर 15 जून 2020 तक कर दिया गया है। उक्त जानकारी केसीटीसी कॉलेज इग्नू केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने इग्नू केंद्र की बैठक के बाद दी। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण छात्रों की सहूलियत के लिए तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में पंजीकरण की अंतिम तिथि 30जून 2029 तक है। जिन विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण नहीं कराया है वह 30 जून 2020 तक करा सकते हैं। इग्नू के सभी कार्यक्रमों में नामांकित विद्यार्थियों से इग्नू का वेबसाइट www.ignou.ac.in खोल कर लगातार देखते रहने का आग्रह किया है ताकि इग्नू द्वारा विभिन्न विषयों पर चल रहे गुणात्मक शिक्षा का लाभ छात्र उठा सकें। एक जून से होने वाली सत्रांत परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की तिथि जारी होने से 15 दिन पहले छात्रों को इसकी सूचना उनके मोबाइल पर दे दी जाएगी। बैठक में विद्यार्थियों को होने वाली कठिनाईयों एवं उसके समाधान करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने की। बैठक में सहायक समन्वयक डॉ0 अनिल कुमार, निशांत सिंह एवं संजीत कुमार उपस्थित थे।