रक्सौल।(vor desk )।अगर गरीबों को राशन नही मिला,तो,अनुमण्डल व प्रखण्ड कार्यालय का घेराव होगा।सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा।उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कही।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में सरकार की घोषणा खूब हुई,लेकिन,गरीबो का पेट नही भरा।दर दर की ठोकड खाना नियति बन गई है।
उक्त बातें श्री यादव ने लक्ष्मीपुर स्थित आवास पर शनिवार को हरदिया पंचायत के वार्ड 10 एंव 11 के दर्जनों महिलाओं को सांत्वना देते हुए कही।
बता दे कि उक्त महिलाओं ने सरकार व डीलरों के विरुद्ध अपना दुःख व रोष प्रकट करते हुए मदद की गुहार लगाई। आरोप लगाया कि सरकार के कथनी के बावजूद राशन कार्ड रहते हुए भी दो माह से राशन नहीं मिल रहा है। जिसके बाद श्री यादव ने उनलोगों की पूरी बातों को सुन प्रभारी एमओ से बात कर तीन दिन का समय दिया और बताया कि तकनीकी त्रुटि के काण राशन वितरण में विलम्ब हो रहा है।शीघ्र ही त्रुटि सुधार कर राशन वितरण होगा।
इस क्रम में श्री यादव ने कहा कि अगर इन गरीबों को राशन नहीं मिला तो ऑफिस का घेराव होगा।आंदोलन किया जाएगा।
पीड़ित महिलाओं में मालिसा ख़ातून, जगेया देबी, सियापति देबी, कान्ति देवी, लालसा देवी, बबिता देवी, कुरैशी ख़ातून, शिवदुलारी देवी, द्रौपदी देवी, कुसरी देवी, गीता देवी, लालमुन्नी देवी, सुनीता देवी, गिरजा देवी, इन्दु देवी, रागिनी देवी, रीता देवी, समेत चोकट मुखिया, नथुनी मुखिया सहित कई लोगो ने कहा कि हमारी पीड़ा न जन प्रतिनिधि सुन रहे हैं न ही सरकार कुछ कर रही है।