रक्सौल ।(vor desk )। अपने 15 सुत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगरबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाह्न पर बीते 5 दिसम्बर से आंगनबाड़ी केंद्रों में तालाबंदी कर हो रहे हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया. आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने अपना योगदान कार्यालय में देकर अपने कार्य पर लौट गई. बिहार आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के अनुमंडल अध्यक्ष लता देवी व पुष्पा रानी ने बताया कि संघ के आवाह्न पर अपनी मांगों के समर्थन के लिए बीते 46 दिनों से हड़ताल किया गया था. उक्त अवधि के दौरान संघ के अधिकारीयों की वार्ता कई बार सरकार से हुई. जो विफल रहा. 15 जनवरी को सरकार से हुए वार्ता के दौरान मांगों के समर्थन में संतोषजनक आश्वासन मिलने के बाद संघ के आवाह्न पर हड़ताल को समाप्त किया गया. वही योगदान बाल विकास परियोजना कार्यालय को दिया गया. इधर, सरकार के द्वारा सेविकाओं व सहायिकाओं के मांग पत्र पर संतोषजनक आश्वासन मिलने के खुशी में सेविकाओे ने योगदान के दौरान एक-दूसरे को मिठाई खिलाई व गुलाल लगाया. कार्यालय सहायक प्रभु प्रसाद यादव ने बताया कि संघ के द्वारा योगदान दिया गया है. मौके पर निलम मिश्रा, रेखा देवी, बबीता देवी, मुनी देवी, उषा देवी, कमल देवी, नुतन कुमारी, सीमा देवी, जगपति देवी सहित सैकड़ों की संख्या में सेविका व सहायिका मौजूद थी.