-सांसद डॉ संजय जायसवाल और विधायक डॉ अजय सिंह की उपस्थिति में हुई बैठक में एकजुटता पर बल
-सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई की बैठक विधायक आवास पर आयोजित,गीले शिकवे पर हुई गर्मा गर्म चर्चा
रक्सौल।( vor desk )।आगामी चुनाव की तैयारी व संगठन की मजबूती के साथ एक जुटता के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की बैठक बुधवार को आयोजित हुई।नव वर्ष की यह पहली बैठक भाजपा के विधायक डॉ अजय कुमार सिंह के आवास पर आयोजित हुई।जिसमें सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि गोपाल गंज के विधायक मिथिलेश तिवारी उपस्थित रहे।जो समन्वयकारी भूमिका में दिखे।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व चंपारण के लोक सभा चुनाव प्रभारी श्री तिवारी ने इस मौके पर आह्वान किया कि पार्टी के अधिकारी व कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुला कर एकजुटता का परिचय देते हुए चट्टानी एकता दिखाये।और भाजपा के आपार बहुमत के लक्ष्य को पूरा करें।चंपारण की धरती से पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करें।उन्होंने आह्वान किया कि आगामी 20 जनवरी को पिपरा में चंपारण स्तरीय पार्टी की बैठक को सफल बनाएं।जहां से चुनाव का बिगुल फूंका जाना है।पार्टी के सभी पुराने और समर्पित साथी इस बैठक व सभा को सफल बनाने हेतु कमर कस लें।इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह ने सभी की आगवानी की।जबकि,पश्चिम चंपारण के सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने एक जुटता का संदेश देते दिखे।इस चर्चित बैठक में दावतों के दौर के बीच गीला शिकवा और मतभेद भुला कर आगामी चुनाव में बतौर एनडीए प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल को फिर से संसद में भेजने पर बल दिया गया।बैठक में सांगठनिक जिला इकाई रक्सौल की बैठक व सभी कार्यक्रम मिल जुल कर करने पर सहमति बनी।हालांकि,इस बैठक में जिला इकाई के कुछ वरीय कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति भी चर्चे में रही।सूत्रों के मुताबिक,आपसी गीला शिकवा को ले कर गर्मागर्म माहौल भी दिखा। बैठक में भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,जिला महा मंत्री प्रदीप सर्राफ,विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश सिंह,मीडिया प्रभारी अशोक मधुकर, नगर अध्यक्ष भैरव प्रसाद गुप्ता, आदापुर मंडल अध्यक्ष शम्भू गुप्ता, नगर पार्षद कुंदन सिंह, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शमशुद्दीन समेत शत्रुध्न सिंह,संजीव सागर,बिनोद सर्राफ,बबलू केशरिवाल,कमलेश कुमार, अशोक सिंह, राम विनय सिंह,संजय सिंह, बिनोद सिंह,नागेन्द्र पटेल ,देवी लाल प्रसाद,सत्येंद्र सिंह,अभिषेक आदि मौजूद थे।