रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल प्रखण्ड के परसौना तपसी अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय परसौना तापसी तपसी स्थित कोरेंटाइन सेंटर पर रहे दिहाड़ी मजदूरों को मुखिया मीरा देवी तथा मुखिया प्रतिनिधि बृज किशोर प्रसाद यादव के द्वारा जॉब कार्ड का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि सरकार की जो नीति और निर्देश के तहत पंचायत के सभी प्रवासी मजदूर ,जो बाहर में रह रहे थे उनके लिए पंचायत स्तर पर काम उपलब्ध कराया जाएगा ।उसके तत्पश्चात लोगों को प्रतिदिन मनरेगा के तरफ से ₹202 प्रतिदिन रोजगार देने पर मिलेगा। मौके पर मनरेगा सहायक रामप्रवेश राम, राजकीय मध्य विद्यालय परसौना तपसी के प्रधानाध्यापक अजीत श्रीवास्तव, एमटीएस शिक्षक (नरवा टोला) कृष्ण देव महतो यूएमएच शिक्षक (जैन टोला) मोहम्मद वकील साहब और शिक्षक उमाशंकर ठाकुर, लोकतांत्रिक जनता दल के जिला उपाध्यक्ष सौ रंजन कुमार यादव, निरंजन साह आदि ने सरकार व पंचायत के इस पहल का स्वागत किया।