रक्सौल।( vor desk )।आधुनिकता के माहौल में शिक्षा के लिए जहां लोग शहरों की तरफ भागते हैं,लेकिन, आज के परिवेश में ग्रामीण इलाकों से भी बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। ग्रामीण बच्चे भी अब किसी परिचय के मोहताज नहीं रह गए हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत राज हरनाही के औद्योगिक नगरी शीतलपुर गांव निवासी धूरुप शाह के पुत्र किशन कुमार साह के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने के उपरांत शीतलपुर में सम्मानित करते हुए कही। ज्ञातव्य हो कि किशन कुमार राजकीय उच्च विद्यालय जोकीयारी से मैट्रिक की परीक्षा की पढ़ाई की थी और 402 नंबर लाकर के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है। किशन कुमार को सम्मानित करते हुए हरनाही पंचायत के सरपंच लाल साहब सिंह ने कहा कि शिक्षा का स्तर ग्रामीण इलाकों में काफी बढ़ा है और लोगों में अपने बच्चे को पढ़ाने की ललक जगी है। आज इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में सचिन सिंह( रीजनल मैनेजर गवर्नमेंट बिजनेस ग्रुप गोरखपुर) ,भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला रक्सौल के मदन पटेल ,विजय कुशवाहा, फरियाज आलम, प्रभु सिंह ,मुकेश कुमार सिंह, आदित्य कुमार सिंह, नथुनी साह, सुनरमन कुशवाहा, सहित दर्जनों लोग थे।