रक्सौल।(vor desk )। प्रत्येक साल की भांति इस साल भी ईद तो मनाई गई, परन्तु इस बार ईद का नमाज मस्जिद में पढ़ने के बजाय सभी लोगों ने अपने-अपने घरों में पढ़ा। वहीं इस बार लोग एक-दूसरे के घर जाकर गले मिलते दिखाई नहीं दिये। अपने घरों में ही बनाये गए सेवई को लोगों ने पिया और फोन पर बधाइयां दी। उक्त बावत समसुद्दीन आलम ने कहा कि अभी वक्त है कोरोना से जंग का इसलिए अल्लाह को कहीं से भी याद कीजिये, वो हमारी मदद जरूर करेंगे। मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शमसुद्दीन आलम
मोहम्मद निजामुद्दीन , रमजान आलम, ग्यासुद्दीन आलम, अलाउद्दीन आलम, जलालुद्दीन आलम, सलाउद्दीन आलम,कयामुद्दीन आलम, परवेज आलम, शालू अहमद, नौशाद अहमद, सनी अहमद, जाफर आलम, मासूम अली, शमीर आलम, साहिल आलम, आसिफ अली, समीम आलम, रेहान आलम, यासिर आलम आदि उपस्थित थे।