रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक,रक्सौल प्रखंड के खेखरिया ग्राम मे संघ के कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण किया।खेखरिया गांव टी. एस. विश्वा ,जो ,सीमा जागरण के प्रांत संयोजक हैं तथा पटना मे एक कोचिंग संस्था चलते हैं। उनके सहयोग से जरूरत मंद लोगों की एक सूची बनाई गई । सूची के आधार पर सभी को बुला कर पहले उन्हें कोरोना के संक्रमण से कैसे बचा जाए इसके बारे मे संघ के विभाग संघचालक प्रो. राज किशोर सिंह ने जानकारी दी ।
प्रो. सिंह ने बतलाया कि कोरोना से बचने का एक ही उपाय हैं सावधानी । हमें बार बार साबून या सर्फ से हाथ धोना पड़ेगा ।साथ ही बाहर निकलने पर गमछा या मास्क से मुहं एवं नाक को ढकना होगा। साथ हो दो मीटर की दूरी बनाकर रहना होगा ।उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बाहर से श्रमिक बंधु आ रहे है । अगर इसमें अपने परिवार का भी कोई हो तो उसे समझाकर 14 दिन दूर रखें यानी कोरेनटाइन में रहने की सलाह दे । उन्होंने कहा कि इस बीमारी से सावधानी एवं सही उपचारों के द्वारा हम ठीक हो सकते है ।
इस अवसर पर 135 परिवारो के बीच राहत सामग्री दी गयी। जिसमें 5 किलो चावल, दो किलो आटा ,एक किलो चना दाल, एक किलो नमक, साबून आदि सामग्री का वितरण किया गया ।
इस वितरण समारोह मे संघ के नगर कार्यवाह दुर्गेश कुमार, सह नगर कार्यवाह विकाश कुमार,मुख शिक्षक चैतन्य कुमार एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।